सिद्धू मूसेवाला का एक और नया गाना होगा रिलीज, जानें कब

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा नां' 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है, जिसका पोस्टर रिलीज किया गया है। इस गाने में सिद्धू मूसेवाला का साथ बरना बॉयज और स्टील बैंगल्स ने दिया है। 

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गाने का पोस्टर और गाने की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर की है। गौरतलब हो कि कई महीनों से सिद्धू का कोई नया गाना रिलीज नहीं हुआ है, ऐसे में सिद्धू मूसेवाला को चाहने वालों को अब 7 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार करना होगा। बता दें कि सिद्धू के निधन के बाद रिलीज होने वाला यह तीसरा गाना होगा। इससे पहले 'एसवाईएल' और 'वॉर' गाना रिलीज हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News