पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव, आढ़ती और किसान यूनियन के नेता हुए आमने-सामने

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 11:04 AM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): पैसों के लेने-देने को लेकर आज गांव कालाझाड़ में एक आढ़ती और किसान यूनियन के नेता आमने-सामने हो गए। मौके पर दोनों धड़ो में बनी टकराव वाली स्थिति को पुलिस प्रशासन ने सूझ-समझ के साथ टाल दिया। गांव में आढ़त की दुकान करते रोशन लाल और काका राम ने दोष लगाते बताया कि कि सतनाम सिंह और ओर किसानों की तरफ से उनके 52 लाख रुपए नहीं दिए जा रहे जबकि दूसरी तरफ उक्त किसानों का कहना था कि आढ़तियों ने उनके 440 गेहूं गट्टों का हिसाब नहीं दिया जो उन्हों ने बेचे थे।

PunjabKesari

मामला उलझता देख गांव कालाझाड़, राजपुरा, चन्नो, खेड़ी भीमा, खेड़ी गिल्लां और मुनशीवाला के किसान आढ़तियों के हक में खड़े हो गए, जबकि किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (उगाराहां) के नेतृत्व में किसानों का बड़ा इकट्ठ गांव कालाझाड़ पहुंच गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई और पुलिस प्रशासन को हाथ-पैर की पड़ गई परन्तु पुलिस की बुद्धिमत्ता के साथ दोनों पक्ष में बड़ा टकराव होने से बच गया।

इस मौके आढ़तियों के हक में खड़े किसानों ने दोष लगाया कि मामले की आड़ में किसान नेता आढ़ती से पैसे हज्म करना चाहते हैं जबकि किसान नेता मनजीत सिंह घराचों, अजैब सिंह लक्खेवाल समेत जगतार सिंह कालाझाड़ ने इन दोषों को बेबुनियाद बताते कहा कि वह सिर्फ दोनों धड़ो में समझौता करवाने के लिए आए हैं। मामले सम्बन्धित महिला एस.आई. कर्मजीत कौर चौकी इंचार्ज कालाझाड़ ने कहा कि दोनों धड़े को मसला शान्ति के साथ मिल-बैठ कर हल करन के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News