Police Action : संपत्ति विवाद में चचेरे भाई पर गोली चलाने वाला साथी सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 10:33 PM (IST)

अमृतसर (अरुण): बीती 9 जून को सुबह 9:30 बजे संधू डेयरी खंडवाला छहर्टा समक्ष एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे पति-पत्नी पर गोली चलाकर फरार हुए बाइक सवार 2 आरोपियों को थाना छहर्टा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस दौरान ए.डी.सी.-2 प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि हरकृष्ण नगर काले रोड निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर दर्ज हत्या प्रयास के आरोप के तहत दर्ज मामले में जायदादी विवाद के चलते पति-पत्नी पर गोली चलाने वाले उसके चचेरे भाई राहुल कुमार व उसके साथी शंकर को पुलिस पार्टी द्वारा गिरफ्तार करते वारदात मौके इस्तेमाल किया गया पिस्तौल 315 बोर, 8 कारतूस, एक खाली खोल व मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस हमले में संदीप कुमार व उसकी पत्नी किरन थापा छर्रे लगने से घायल हो गए थे। आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News