जालंधर पुलिस ने सुलझाया मामला, बिजनैसमैन से फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 11:37 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी, लगी फिरौती मांगने वाले आरोपी को 24 घंटे के दौरान ही काबू कर लिया गया। दरअसल पुलिस ने 40 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी जसकरणवीर उर्फ करण पुत्र वरिंद्र पाल सिंह न्यू विजय नगर जालंधर को गिरफ्तार किया है, जिसे अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी करण ने अनुराग अरोड़ा, जोकि पेशे से बिजनैसमैन है, को व्हाटसअप पर धमकी भरी काल कर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, जिसकी शिकायत बिजनैसमैन ने जालंधर पुलिस को की थी। पुलिस ने इसी संबंध में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इससे पहले वह किन-किन वारदातों में शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News