सहायक लाइनमैन पद के आवेदन के लिए पावरकॉम ने बढ़ाई आयु सीमा

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 08:31 AM (IST)

पटियाला(जोसन): पावरकॉम ने अहम फैसला लेते हुए पावरकॉम की तरफ से सहायक लाइनमैन के निकाले जा रहे पदों में आवेदन करने की आयु सीमा 37 साल से बढ़ाकर 42 साल कर दी है। बेरोजगार लाइनमैन यूनियन मान पंजाब के नेतृत्व में पावरकॉम के डायरैक्टर प्रशासनिक आर.पी. पांडव, डायरैक्टर खरीद ओ.पी. गर्ग और डिप्टी सचिव आई.आर. बी.एस. गुरम के साथ हुई बैठक के बाद डायरैक्टर एडमिन आर.पी. पांडव ने कहा कि पावरकॉम ने बेरोजगार लाइनमैनों की मांग को स्वीकार कर लिया है।

इस संबंधी इश्तिहार 295/19 जिसमें सहायक लाइनमैन के 3500 पदों पर आयु सीमा 42 साल करके आज इश्तिहार का री-नोटीफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इश्तिहार ऑनलाइन की तारीख 4-10-2019 से लेकर 25-10-2019 तक आवेदन किया जाएगा। ऑनलाइन फीस प्राप्त करने की तारीख 31-10-2019 तक होगी। इस मौके पर बेरोजगार लाइनमैन यूनियन मान के प्रांतीय प्रधान बलकौर सिंह मान ने पावरकॉम की मैनेजमैंट से अपील की कि जिन 42 पल्स वाले 53 साथियों की कौंसिलिंग सी.आर.ए. 289/16 के अधीन हुई है, को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति-पत्र दिए जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News