ATM Card का इस्तेमाल करने वाले सावधान! Jalandhar से चौंकाने वाला मामला आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 04:55 PM (IST)

जालंधर: एटीएम कार्ड (ATM) का इस्तेमाल करने के लिए हैरानीजनक खबर सामने आई है। जालंधर की शास्त्री मार्केट से एक बुजुर्ग के साथ बड़ी घटना हो गई। जानकारी के मुताबिक, थाना नंबर 3 के अंतर्गत शास्त्री मार्केट में स्थित SBI Bank के एटीएम में एक बुजुर्ग के साथ ठगी हो गई। बताया जा रहा है कि शातिर युवकों ने मदद का बहाना करके बुजुर्ग के साथ लाखों की ठगी कर ली। जब तक बुजुर्ग को उसके एटीएम कार्ड के बदलने का पता चला तब तक शातिर ठग खाते से 1 लाख रुपए निकलवा चुके थे।   

ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग की पहचान रमेश कुमार निवासी जालंधर हाइट्स के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग रमेश सोमवार दोपहर को SBI Bank के एटीएम से पैसा निकलवाने गया था। इस दौरान उसके एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे। वहीं 2 युवक एटीएम बुथ में ही मौजूद थे। उन्होंने बुजुर्ग रमेश को एटीएम कार्ड का पिन लगाते हुए देख लिया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग की मदद के बहाने उसकी नजर से बचाते हुए कार्ड को बदल लिया। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को कहा कि एटीएम में कैश नहीं है, जिसके बाद बुजुर्ग वापस भेज दिया। इसके बाद शातिर युवकों ने उसके एटीएम कार्ड के जरिए खाते से पैसे निकलवा लिए।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान बुजुर्ग रमेश दुसरे एटीएम पर पैसे निकलवाने के लिए गया। जहां उसका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा था। फिर वह फुटबॉस चौक में स्थित बैंक ब्रांच में गया। जहां उसे पता चला कि उसके एटीएम कार्ड नकली है। जब तक बैंक अधिकारी खाते को फ्रीज किया तब तक उसके खाते से एक लाख रुपए निकलवाए जा चुके थे। पीड़ित बुजुर्ग रमेश ने इस मामले की शिकायत थाना नंबर 3 में दर्ज करवा दी है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। उनका कहना है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News