शातिर गिरोह का पर्दाफाश, ATM से ऐसे निकालते थे पैसे

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 05:26 PM (IST)

संगरूर: संगरूर जिले में एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो एटीएम कोड स्क्रीन करके खाते से सारे पैसे निकाल लेता था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. संदीप गर्ग ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें उनका सरगना राजकुमार उर्फ राजू तथा दूसरा सरगना बबलू उर्फ बल्लू शामिल है। यह गिरोह नौ राज्यों में सक्रिय था। इन राज्यों के 90 शहरों में करीब 1500 वारदातों को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन्होंने कबूल किया कि संगरूर जिले में उन्होंने तीस वारदातें की। 

पकड़े गए अन्य सदस्यों में प्रवीन, राजेश उर्फ लाला, दिनेश कुमार, बिट्टू, रंधीर उर्फ धीरा हैं। ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 25 से 35 साल के बीच है। ये एटीएम कोड रिकार्ड करके दूसरा कार्ड बनाकर खाते से सारे पैसे निकाल लेते थे। उन्होंने कहा कि इनके कब्जे से स्क्रीनिंग मशीन, 64 एटीएम कार्ड, चार लाख 54 हजार नकद, कुछ हथियार और एक कार बरामद की है। इन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इनके खिलाफ कई केसों में कई मामले दर्ज किए गए हैं। मामलों की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News