गुंडागर्दी का नाच, सरेआम कार सवार युवकों पर किया हमला
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 08:40 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): शास्त्री मार्कीट चौक के पास आज रात आई-20 कार सवार युवकों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए पोलो कार सवार युवकों पर बेस बैट व राडों से हमला कर दिया व गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पोलो कार सवार युवकों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। घटना में 2 युवक घायल हो गए, उन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बारादरी की पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच की, पर तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। बशीरपुरा निवासी मनिन्द्र सिंह ने बताया कि वह नेहरू गार्डन रोड पर अपने एक दोस्त के घर अपने दोस्तों के साथ आया था। इसके बाद वह अपनी गाड़ी दोस्त के घर खड़ी करके मोटरसाइकिल पर मोहल्ला गोबिंदगढ़ में बर्गर खाने के लिए गया था।
कुछ देर बाद वह अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकल पर वापस आया व अपनी कार में बैठ कर घर जाने लगा। तभी शास्त्री मार्कीट चौक के पास कुछ युवकों ने उसकी कार रोकने का प्रयास किया। उसने अपनी कार वापस अपने दोस्त के घर की तरफ घुमा ली व अपने दोस्तों को फोन पर घटना संबंधी सूचना दी। पीड़ित युवक ने बताया कि उक्त युवक भी उसके पीछे ही आ गए व उन्होंने उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। पीड़ित युवक के मुताबिक उक्त युवक की उससे कुछ दिन पहले बहसबाजी हुई थी।