सिख युवक पर तेजधार हथियारों से हमला, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 02:07 PM (IST)

गुरदासपुरः गांव सलोपुर में सिख युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार खेतों में पानी देने आए नौजवान पर गांव के ही 3-4 युवकों ने हमला कर दिया। उसके केशों की भी बेअदबी की गई, यह सारी घटना किसी ने अपने कैमरे कैद कर वायरल कर दी। पीड़ित के पिता ने बताया कि गांव के नशेड़ी युवकों ने किसी रंजिश के कारण बेटे को घेरकर बेरहमी से पीट डाला। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News