पत्नी से छेड़छाड़ रोकना व्यक्ति को पड़ा महंगा, युवकों ने दिया इस वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 12:47 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में देर रात प्रवासी मजदूरों पर युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लैदर कॉम्प्लेक्स चौक में इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान 3 युवकों के घायल होने की खबर मिली है। 

यह भी पढ़ें: Blast In Punjab: पंजाब के इस जिले में बड़ा धमाका, झुलसे लोग

इस संबंध में जानकारी देते हुए रोहित ने बताया कि वह देर रात अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी पर वरियाणा में स्थित एक फैक्ट्री के लोगों द्वारा अभद्र कमेंट किया गया। उसके द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने उनसे मारपीट करनी शुरु कर दी। वहीं उन्हें बचाने के लिए जब अन्य प्रवासी आए तो आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों की सहायता से घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद फोकल पॉइंट चौकी में इस संबंध में शिकायत दी गई।

यह भी पढ़ें: Jalandhar में सब्जी-Fruit लेने पर लोगों को आ सकती है मुश्किल, पढ़ें क्या है मामला

प्रवासियों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस फैक्ट्री मालिकों के दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह वारदात मकसूदा इलाके की है, इसके चलते वह कार्रवाई नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह मामला मकसूदा थाने की पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News