गणतंत्र दिवस के मौके अटारी बॉडर पर हजारों की तादाद में आए सैलानी, इन मशहूर हस्तियों ने भी की थी शिरकत

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 11:27 AM (IST)

अमृतसर: देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाघा बॉर्डर पर भी बी.एस.एफ. के अधिकारियों द्वारा झंडा फहराने की रस्म अदा की गई। इस दौरान बी.एस.एफ. अधिकारियों ने कहा कि बॉर्डर पर तैनात बी.एस.एफ. द्वारा हमेशा ही देश की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए जाते हैं। बी.एस.एफ. अधिकारियों के मुताबिक जब भी पाकिस्तान या भारत देश में कोई त्यौहार या खुशी का मौका होता है उस समय उनके द्वारा पाकिस्तानी रेंजरों को मिठाइयां दे कर और पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा उन्हें मिठाइयां देकर खुशी प्रकट की जाती है। उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि वह चाहते हैं कि लोग बी.एस.एफ. के जवानों के कारण खुद को सुरक्षित महसूस करें। 

इसके बाद रिट्रीट सैरेमनी को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इसके अलावा पंजाबी और सूफी गीतकार सतिंदर सरताज और पंजाबी अदाकारा नीरू बाजवा भी बॉर्डर पर पहुंची। गणतंत्र दिवस के मौके पर सतिंदर सरताज ने वहां पहुंचे सैलानियों और लोगों के लिए गीत गाकर माहौल में संगीत भर दिया। जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर करीब 35000 सैलानी गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए पहुंचे थे। वहां मौजूद सैलानियों ने रिट्रीट सैरेमनी का भरपूर आनंद उठाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News