सावधान! लुटेरों के हौसले बुलंद, पहले खटखटाया दरवाजा फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 06:58 PM (IST)
बटाला (साहिल) : बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किला लाल सिंह स्थित एक घर में घुसकर 80 वर्षीय बजुर्ग पर माता पर जानलेवा हमले करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़ी मां के भाई प्रेम मसीह निवासी गांव बालेवाल ने बताया कि मेरी 80 वर्षीय बहन प्रवीना पत्नी जगीर मसीह जो किला लाल सिंह में रहती है, कल रात इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति आए, जिन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो मेरी बहन ने दरवाजा खोला ही था कि इसी बीच तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसके मुंह पर बोरा डाल दिया और मारपीट करने लगे पड़े और इसे अधमरा करने के बाद घर के अंदर अलमारी में से 10 हजार रुपए लूटकर ले गए।
प्रेम मसीह ने आगे बताया कि इस संबंध में रात को थाना किला लाल सिंह पुलिस को रात समय ही सूचना दे दी गई थी और पुलिस ने रात को घर आकर स्थिति का जायजा ले लिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बहन प्रवीणा की हालत गंभीर होने के कारण सवारी का प्रबंध करके उसे सिविल अस्पताल बटाला में इलाज के लिए दाखिल करवाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here