उपाय करने घर आया बाबा कर गया कांड, मामला जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 05:29 PM (IST)
 
            
            नकोदर : एक महिला को भ्रम में डालकर उसके उसके साथ रेप करने वाले एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। डी.एस.पी. नकोदर सुखपाल सिंह और सदर थाना प्रमुख बलजिंदर सिंह ने बताया कि थाने के अधीन एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी बेटी की कुछ समय से बीमार होने के कारण उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में उनके रिश्तेदार कुलवीर सिंह पुत्र साधु राम निवासी गांव फाजलपुर नकोदर ने कहा कि उसे किसी ने जादू-टोना किया है और वह इसे ठीक कर देंगे। कुलवीर सिंह उनके घर आया और कहा कि आपकी बेटी की जादू टोने से कारण ही मौत हो गई थी। अब फिर से आपके परिवार में किसी की जान का नुकसान हो सकता है। बीती 28 अक्तूबर को कुलवीर सिंह ने उसे उग्गी स्थित शिव मंदिर पर बुलाया, जहां उसने पति से कहा कि तुम मंदिर में रहो, मैं तुम्हारी पत्नी को लेकर तुम्हारे घर जा कर उपाय करूंगा।
कुलवीर सिंह उसे अपनी मोटरसाइकिल पर उस के घर ले आया। जहां उसने उसकी मर्जी के खिलाफ रेप किया और कहा कि अगर किसी को कुछ बताया तो तुम्हारे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। जांच के दौरान उक्त पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी कुलवीर सिंह पुत्र साधू राम निवासी गांव फाजलपुर नकोदर को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            