राशनकार्ड धारकों के लिए बुरी खबर, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 10:57 AM (IST)

लुधियाना: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जुड़े परिवारों में राशन डिपुओं पर बांटी जा रही गेहूं मामले को लेकर बायोमैट्रिक मशीनों में आई तकनीकी खराबी के कारण गेहूं का काम फिलहाल अधर में लटक गया है जिसके कारण योजना से जुड़े पंजाब भर के लाखों परिवारों और डिपो होल्डरों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं।

इस संबंधी महानगर के राशन डिपो होल्डर अवतार सिंह, निर्भय सिंह, सुखबीर सिंह, तजिंदर पाल सिंह, बलजीत सिंह आदि ने बताया कि लुधियाना जिला से संबंध अधिकतर राशन डिपो होल्डरों के पास गेहूं का बड़ा कोटा बकाया पड़ा हुआ है, जोकि बायोमैट्रिक मशीनें खराब होने के कारण पिछले करीब एक सप्ताह से लाभ पात्र परिवारों में वितरण करने को लेकर डिपो होल्डरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में डिपो होल्डरों द्वारा समय-समय पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों के कर्मचारियों को अपनी समस्याओं संबंधी अवगत करवाया है लेकिन बावजूद इसके बायोमैट्रिक मशीनों में आई तकनीकी खराबी का फिलहाल कोई समाधान नहीं हो पाया है। मौजूदा समय द्वारा लाभ पत्र परिवार राशन डिपुओं पर चक्कर काट रहे हैं, जबकि डिपो होल्डर मशीन नहीं चलने के कारण अपनी बेबसी बताकर कार्ड धारकों को गेहूं का लाभ देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं।

यहां बताना अनिवार्य हो गया है कि मौजूदा समय दौरान ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ से जुड़े लाभपात्र परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा जुलाई से लेकर सितम्बर तक के 3 महीने की फ्री गेहूं का लाभ दिया जा रहा है।

जल्द किया जाएगा तकनीकी समस्या का समाधान

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कंट्रोलर संजय शर्मा ने कहा कि तकनीकी खराबी आने के कारण बायोमैट्रिक मशीन फिलहाल काम नहीं कर रही है लेकिन जल्द ही तकनीकी समस्या का समाधान कर योजना से जुड़े लाभ पात्र परिवारों को गेहूं का दाना-दाना पहुंचा दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News