मशहूर बदमाश दिलप्रीत सिंह ढाहा को अदालत ने किया बरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 05:14 PM (IST)

नूरपुरबेदी(कुलदीप): पंजाब के नामी बदमाश दिलप्रीत सिंह ढाहा को बीते दिन साल 2012 के लड़ाई-झगड़े और मारपीट के मुकदमे में माननीय अदालत श्री आनन्दपुर साहिब में पेश किया गया और इस मामले में अदालत ने उसे बरी कर दिया। पुलिस थाना नूरपुरबेदी में एफ.आई.आर नंबर 134 के अंतर्गत दर्ज हुए इस मुकदमे में कथित आरोपी दिलप्रीत सिंह को भारी सुरक्षा में माननीय जज राजकरन की अदालत में पेश किया गया। इस केस की सुनवाई करते हुए माननीय जज ने दिलप्रीत सिंह समेत सभी 7 आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया है। बताने योग्य है कि दिलप्रीत सिंह के खिलाफ पंजाब और बाहर के राज्यों में अलग-अलग धाराओं के तहत कई मुकदमे चल रहे हैं जोकि विचाराधीन हैं।

PunjabKesari

यह था मामला 
साल 2012 में थाना नूरपुरबेदी में बलविन्दर सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी तखतगढ़ के बयानों के आधार पर दिलप्रीत सिंह ढाहा और उसके 6 साथियों पर मुकदमा नंबर 134 धारा 323,324 मारपीट सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में बीते दिन दिलप्रीत सिंह ढाहा को बाकी साथियों समेत माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां दिलप्रीत समेत इसके साथियों को बरी कर दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News