पेमैंट देने के बहाने घर बुलाकर बैंक मैनेजर को बनाया बंधक, किया यह हाल
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 06:51 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की फिरोज गांधी मार्कीट स्थित ब्रांच के रिलेशनशिप मैनेजर को क्रैडिट कार्ड की पेमैंट देने के बहाने घर बुलाकर बंधक बनाने और जबरदस्ती वसूली करने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान नितिश कुमार निवासी न्यू अमन नगर,डाबा रोड़, पवन, दीपू, मोनू और 4 अज्ञात के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में भामियां कलां के रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि वह बैंक में प्राइवेट नौकरी करता है। गत 18 अगस्त को ग्राहक नितिश ने अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया नकदी देने के लिए घर बुलाया था। जब वह अपने साथी राजदीप सिंह के साथ शाम 4.45 बजे उक्त आरोपी के घर पहुंचा,जहां पर उक्त आरोपियों ने उन्हें एक कमरें के अंदर जबरदस्ती बिठा लिया और आई कार्ड के साथ-साथ ए.टी.एम कार्ड ले लिए। फिर मारपीट करनी शुरू कर दी और जबरदस्ती ए.टी.एम. कार्ड का पिन लेकर उसमें से 39 हजार 400 रुपए निकलवा लिए, फिर साथी को किसी अन्य से 25 हजार रुपये मंगवाने को कहा। फिर सभी ने धमकाते हुए हरे पेपर पर साइन करवा कर खुद ही लिखा कि आरोपी के घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते अपनी मर्जी से पैसों की मदद कर रहे हैं।