बैंक डकेती मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एक Dismissed पुलिस मुलाजिम

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 03:38 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थिति लगातार बद से बदतर होती हुई नजर आ रही है। दूसरी तरफ चोरों व लुटेरों के हौसले भी बुलंद हैं। अमृतसर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब उनकी तरफ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी तरफ से बीते दिन बैंक में डकैती की गई थी पुलिस के पास से उनके पास से डकैती की गई रकम भी बरामद की गई है। उनके पास से 9.MM की पिस्तौल भी बरामद हुई। 

PunjabKesari

यह सारी जानकारी अमृतसर पुलिस कमिश्नर की तरफ से दी गई। साथ ही पत्रकारों के साथ बातचीत करते पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गत दिनों अमृतसर अल्फा वन के सामने एक बैंक में चार नौजवानों की तरफ से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने उस पर कार्यवाही करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान परगट जीत सिंह उर्फ जापान व दलजीत सिंह उर्फ जीता के रूप में हुई है पुलिस ने बताया कि इनके पास से अढ़ाई लाख के करीब और 1 राइफल 315 बोर कट्टी हुई समेत 5 रौंद 315 बोर और एक पिस्तौल 9 एमएम बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति पुलिस मुलाजिम भी है जिसको कुछ वर्ष पहले पुलिस की तरफ से डिसमिस कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को बटाले से और दूसरे व्यक्ति को अजनाला से गिरफ़्तार किया है और जिस व्यक्ति को अजनाला से गिरफ्तार किया है वह अजनाला के गांव में श्मशानघाट में छिप कर बैठा हुआ था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही रहते अन्य दो व्यक्तियों चरणजीत सिंह व जरमनजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अमृतसर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि जबसे उन्होंने अमृतसर में अपना प्रभार संभाला है तब से ही अमृतसर में उनकी तरफ से क्राइम को नकेल डाली जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News