बटाला पटाखा फैक्ट्री धमाकाः पीड़ितों के लिए खालसा एड का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 07:01 PM (IST)

बटालाः बटाला पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के पीड़ितों की मदद के लिए खालसा एड आगे आई है। खालसा एड पंजाब की टीम द्वारा आज उक्त स्थान का दौरा किया गया। खालसा एड के वालंटियरों ने कहा कि इस हादसे में लगभग 8 दुकानें बुरी तरह तबाह हो गई हैं, जिन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी खालसा एड ने ली है। इसके साथ ही एक गुरु घर का भी नुक्सान हुआ है। खालसा एड के वालंटियरों ने बताया कि इस धमाके में उक्त दुकानदारों का भारी नुक्सान हुआ है। खालसा एड इन दुकानदारों की दुकानों की मरम्मत करवाएगी तांकि उन्हें दोबारा रोजगार मिल सके।

PunjabKesari

गौरतलब है कि 4 सितंबर बुधवार दोपहर बटाला के जालंधर रोड पर स्थित एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ था। इस धमाके में लगभाग 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग जख्मी हो गए थे। यह धमाका इतना भयानक था कि जहां उक्त फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए, वहीं आसपास के कई घर और दुकानें भी बर्बाद हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News