Bathinda बस हादसे पर  PMO ने जताया दुख, कर दिया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 10:38 AM (IST)

बठिंडा: बठिंडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां जीवन सिंह वाला और कोट शमीर के बीच यात्रियों से भरी एक बस नाले में गिर गई, जिससे 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari

इस हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दुख जताया है। पीएमओ 'एक्स' अकाउंट पर किए गए पोस्ट में लिखा है, ''पंजाब के बठिंडा में हुए बस हादसे से बेहद दुखी हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

आगे मृतकों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि सरदूलगढ़ से बठिंडा जा रही एक निजी कंपनी की बस आज दोपहर करीब 1.30 बजे बारिश के कारण सब-डिवीजन तलवंडी साबो के गांव जीवन वाला के पास गंदे नाले में गिर गई। इसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल है। मरने वालों में 2 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News