बठिंडा जेल से लाए गैंगस्टर अंग्रेज सिंह से खुलेंगे कई राज, पार्षद की हत्या व करोड़ों की डकैती में है शामिल

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 01:51 PM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): कांग्रेस के पार्षद गुरदीप सिंह हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर अंग्रेज सिंह को थाना डी-डिवीजन की पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा से अमृतसर लाई है। वह हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती और लूट के लगभग डेढ़ दर्जन मामलों में शामिल है। अंग्रेज सिंह व उसके साथियों ने गुरदीप सिंह पहलवान की हत्या तब की थी जब वह स्टेडियम में पहलवानी करने गया हुआ था। अंग्रेज सिंह कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है और थाना गेट हकीमा के इलाके फतेह सिंह कॉलोनी के करीब रहने वाला है। इसे अमृतसर की जेल से बठिंडा शिफ्ट किया गया था। इसे यहां सी.आई.ए. स्टाफ में लाया गया है। यहां पर इससे पूछताछ में कई राज खुलने की संभावना है।

सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुखविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि गैंगस्टर अंग्रेज सिंह गुरदीप सिंह हत्याकांड के अतिरिक्त प्रेम कुमार एंड संस ज्यूलर्स में हुई करोड़ों रुपए की डकैती में भी शामिल था। इसक अलावा उससे कई अन्य संगीन मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी, जिसमें सी.आई.ए. स्टाफ और थाना डिवीजन ज्वाइंट तौर पर इंक्वायरी करेंगे। बीते दिनों सोना व्यापारी से भंडारी पुल पर एक करोड़ की लूट के बारे में भी इसी गैंगस्टर से पूछताछ हो रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आरोपी से कई रहस्योद्घाटन होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News