विवादों में घिरी बठिंडा जेल, एक और वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 08:18 PM (IST)

बठिंडा: पंजाब में गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद बठिंडा जेल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें 12 हवालाती जेल में बिक रहे नशे, मोबाइल और हालातों को बता रहे हैं। इस मामले में हवालाती मनी पारस, गुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, भूपिंदर कुमार, हरदीप सिंह, हरपाल सिंह, हरबंत सिंह, नवतेज सिंह, मनजीत सिंह, रणजोध सिंह, अर्शदीप सिंह व जसप्रीत सिंह के खिलाफ ब्लैमेंलिंग और धमकी देने का केस दर्ज हो चुका है। जेल प्रशासन के अनुसार इन सभी हवालातियों ने बाहर से मोबाइल मंगवाया और जेल प्रशासन के खिलाफ एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसके बाद यह सभी हवालाती जेल प्रशासन को उनके अनुसार जेल में नशा बिकवाने, मोबाइल, सिगरेट आदि सप्लाई करवाने का दबाव बना रहे थे। ऐसा न करने पर रिकॉर्डिड वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने सभी के खिलाफ कुछ दिन पहले ही मामला दर्ज करवा दिया।

इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले इन बंदियों में से करीब आधा दर्जन बंदियों को प्रदेश की तीन अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि बठिंडा की इस जेल में खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत करीब चार खतरनाक गैंगस्टर बंद हैं और जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपी गई है। वहीं आज वायरल हो रहे इस वीडियो में कैदियों ने जेल के चार उपाधीक्षकों और सहायक अधीक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जेल में पैसे के बदले नशा बेचने और मोबाइल फोन देने का दावा किया है। कैदियों का कहना है कि जेल में आने-जाने पर जेल अधिकारी उनकी तलाशी नहीं लेते और इसी का फायदा उठाते हैं। उन्होंने अपने आरोप में बंदियों पर अच्छी बैरक में लाखों रुपये महीना देने का भी आरोप लगाया है। 

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि दावा किया कि जिन कैदियों या बंदियों ने जेल अधिकारियों के आदेश को मानने से इनकार किया, उन्हें बेरहमी से पीटा गया। बड़ी बात यह है कि वीडियो में बंदियों ने पांच मोबाइल फोन अपने सामने रखकर कहा कि यहां पैसे से सब कुछ मिल जाता है और कोई सुरक्षा नहीं है। संपर्क करने पर केंद्रीय जेल बठिंडा के अधीक्षक एनडी नेगी ने दावा किया कि ''इस वीडियो के जरिए कैदियों ने जेल अधिकारियों की छवि खराब करने के लिए ऐसा किया है। जांच में अगर किसी जेल अधिकारी की मिलीभगत पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News