Jalandhar: दर्दनाक हादसे में महिला की मौ+त से बवाल, लोगों ने बंद किए रास्ते, BDPO Suspend

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 10:48 AM (IST)

फिल्लौर: जिला जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की ट्रक नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने फिल्लौर नवांशहर रोड को पूरी तरह बंद कर दिया और घंटों तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

कैसे हुआ हादसा?
घटना फिलौर नवांशहर रोड के पास स्थित गांव नगर की है। यहां एक महिला अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी। सड़क पर लंबे समय से जमा पानी के चलते बाइक फिसल गई और महिला ट्रक के नीचे आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांववालों ने सड़क जाम कर दी। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा, वे महिला का शव उठाने नहीं देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार BDPO फिल्लौर को शिकायतें कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी जमा पानी के कारण इस मार्ग पर रोजाना हादसे हो रहे थे। आज उसी पानी ने एक महिला की जान ले ली।

BDPO फिल्लौर सस्पेंड
हंगामा बढ़ता देख नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। जनता के गुस्से और लापरवाही की शिकायतों को देखते हुए BDPO फिल्लौर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया और लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम खुलवाया। घटना के बाद इलाके में माहौल गमगीन है, जबकि लोग प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News