होशियारपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी, CCTV कैमरा देख उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 02:12 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक) : गांव फांबड़ा में श्री गुरू ग्रंथ साहब जी के पवित्र स्वरूप की बेअदबी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधित गांव में प्रभातफेरीं निकालीं जा रही थीं और गुरुद्वारा साहिब में रखे श्री सहज पाठ जी के भोग आज डाले जाने थे और प्रभातफेरी के बाद संगत अपने-अपने घरों को चली गए। इसी दौरान कुछ सिंह गुरुद्वारे में ही हाल से बाहर काम कर रहे थे। बाबा लखविन्दर सिंह करीब 10:30 बजे गुरूद्वारे के हाल में गया और माथा टेका, जब उसकी नज़र श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर पड़ी तो उसे कुछ अजीब लगा जब उसने नज़दीक जाकर देखा तो श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 7 अंग फाड़े हुए थे, जिसकी जानकारी तुरंत ही समिति के सदस्यों और गांव की संगत को दी और गांव में इस बुरी घटना के प्रति भारी रोष है। इस संबंधित पुलिस को भी सूचित किया गया।
गुरुद्वारा साहिब में हुई यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई जब सी.सी.टी.वी. को खंगाला गया तो पता लगा कि लवदीप सिंह उर्फ लक्की, जो 13 -14 साल का बच्चा है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। गांव वासियों का कहना है कि इसके पीछे की साजिश साफ़ की जाए और यदि किसी की साजिश है तो उसे गिरफ़्तार किया जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव