जालंधर में इस तरफ जाने वाले सावधान, लगा लंबा जाम
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 08:04 PM (IST)

जालंधर : शहरवासी अगर घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते पी.ए.पी. चौक से पठानकोट बाईपास रोड पर लंबा जाम लगने से लोगों का हाल-बेहाल हुआ पड़ा है। घंटों लंबे ट्रैफिक जाम में फंसने से लोगों में त्राहि-त्राहि मच गई है। वहीं वाहन चालक पुलिस प्रशासन को भी कोसते नजर आ रहे हैं। वहीं वाहनों की लंबी कतारे देखी गईं। वहीं इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी ट्रैफिक खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।