7 फीट तक खोले गए भाखड़ा डैम के Flood Gate, सतलुज के किनारे बसे सैंकड़ों गांव डूबे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:04 AM (IST)

चंडीगढ़/नंगल (विनय, सैनी): पंजाब में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों और गांवों में बाढ़ आ गई है। इसके साथ ही पौंग डैम और रणजीत सागर डैम के साथ-साथ भाखड़ा डैम ने पंजाब सरकार और बी.बी.एम.बी. की चिंता बढ़ा दी है। पहले से ही खतरे के निशान के पास पहुंच चुकी सतलुज अब और अतिरिक्त पानी सहने की क्षमता नहीं रखती, लेकिन मंगलवार शाम को भाखड़ा डैम का जलस्तर 1677.29 फीट दर्ज किया गया, जिसके चलते भाखड़ा डैम के फ्लड गेट 5 से 7 फीट तक खोल दिए गए।

आपको बता दें कि बीबीएमबी के अनुसार भाखड़ा डैम की जल क्षमता 1680 फीट तक है और जलस्तर खतरे के निशान से 2.71 फीट दूर है। सतलुज नदी में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से सतलुज नदी के किनारे बसे सैकड़ों गांवों में पानी घुस गया है। अगर अगले 24 घंटों में झील में आ रहा पानी कम नहीं हुआ तो भाखड़ा डैम के अतिरिक्त फ्लड गेटों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा, जिससे पंजाब के मालवा क्षेत्र के कई जिलों में तबाही मचेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News