बुड्ढे नाले के किनारे फिर शुरू हुआ नगर निगम का Action

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 11:01 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए बुड्ढे नाले के किनारे दोनों तरफ सड़क निर्माण की जो योजना बनाई गई है। उसे लागू करने में आड़े आ रहे कब्जों को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत जोन डी के एरिया में वीरवार को भी ड्राइव चलाई गई। इस दौरान बिल्डिंग ब्रांच की टीम द्वारा सरकारी जगह पर हुए चारदीवारी, शैड, बाथरूम आदि के निर्माण तोड़ दिए गए।

हालांकि कुछ लोगों द्वारा विरोध करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की मदद से उन लोगों को शांत कर दिया गया। इस मामले में नगर निगम अफसरों का कहना है कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर निशानदेही करके सिंचाई विभाग द्वारा कब्जे मार्क किए गए हैं। उनको तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे पहले लोगों को मलकीयत के सबूत दिखाने का मौका देने के साथ ही सामान निकालने की चेतावनी देने के लिए बाकायदा मुनादी भी की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News