बड़ा हादसाः गोली लगने से 12वीं के छात्र की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 08:09 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): थाना सदर के इलाके जसदेव नगर मे घर पर गन साफ करते समय अचानक गोली चलने से ननकाना पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र की मौत हो गई। पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर मोर्चरी मे रखवा दिया। मृतक के पिता अनूप सिंह के कनाडा से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा, मृतक की पहचान ईशप्रीत (17) के रूप मे हुई है।
जांच अधिकारी ए.एस.आई. अश्विनी कुमार के अनुसार हर रोज की तरह सोमवार दोपहर को ईशप्रीत स्कूल से घर वापस आया और फिर खाना खाने के बाद ऊपरी मंजिल पर बने अपने कमरे मे चला गया। दोपहर लगभग 2 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई। जब मां ने ऊपर जाकर देखा तो बेटा लहूलुहान अवस्था मे पड़ा हुआ था और गन पास पड़ी हुई थी उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार जांच में ऐसा लग रहा है कि गन साफ करते समय अचानक गोली चल पड़ी।
1 महीना पहले जीता गोल्ड मैडल
पुलिस के अनुसार मृतक ईशप्रीत शूटिंग का प्लेयर था और एक महीना पहले ही गोल्ड मैडल जीत कर लाया था।
2 बहनों का इकलौता भाई था ईशप्रीत
ईशप्रीत 2 बहनो का इकलौता भाई था। बड़ी बहन कनाडा मे पड़ती है जिसे डिग्री मिलनी थी। इसी के चलते पिता उसी के पास गया था, जबकि छोटी बहन, मां और दादा घर पर थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

2 दिन तक शिमला मेंरु कने के बाद राहुल गांधी वापस लौटे

Assembly Elections : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

नहीं थम रहे मासूमों से दुष्कर्म के मामले: मंदसौर में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी, 27 साल के युवक ने बनाया हवस का शिकार

चश्मे वाला, चरखे वाला या चम्पारण वाला गांधी?