बड़ा हादसा, भतीजे ने चाचा पर तेजदार हथियार से हमला कर उतारा मौत की घाट

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 09:32 PM (IST)

फिल्लौर (मुनीश बावा) : आज समय अपने ही खून के प्यासे हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिल्लौर के नजदीकी गांव मुठड़ा खुर्द में बीती रात उस समय देखने को मिला जब एक भतीजे द्वारा अपने ही चाचा को मौत की घाट उतार दिया गया। इस घटना से दहशत का माहौल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परमजीत सिंह रात करीब 8 बजे अपने घर पर खाना खा रहा था, उस पर उसके भतीजे ने तेजदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

phillaur  nephew attacked uncle sharp weapon killed his uncle

घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल फिल्लौर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि वे घर पर नहीं थी, जो अपने रिश्तेदारों के पास गए थे। उनके पीछे से  भतीजे ने उनके पति पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस मामले को लेकर थाना प्रमुख फिल्लौर सुरिंदर कुमार से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी बलदेव सिंह नशे का आदी था और काफी गुस्सा करता था। बलदेव सिंह के क्रोध के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी और जिसके कारण उसने गुस्से में आकर अपने चाचा पर तेजदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News