सवारियों से भरी Bus के साथ बड़ा हादसा, ड्राइवर सहित इतने लोग घायल
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 03:33 PM (IST)
लुधियाना : माहानगर में फिरोजपुर रोड स्थित सरकारी पनबस के साथ बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है। यह हादसा पी.ए.यू. के गेट नंबर 1 के बाहर बस के पुल के पिल्लर से टकराने के कारण हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था जिसके चलते बस पिल्लर से टकरा गई।
इस दौरान बस में 70 के करीब सवारियां थी, इनमें में 15-20 को चोटें आई है, जबकि ड्राइवर की जांघ पर चोट लगी है। इस हादसे संबंधी जानकारी देते हए बस कंडक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि फिरोजपुर से पटियाला बस लेकर जा रहे थे, जब लुधियाना में पीएयू के 2 नंबर गेट पर पहुंचे तो बस की पिल्लर से टक्कर हो गई। इस संबंधी जांच करने के बाद पता चला कि बस का पटा टूट गया था। पुलिस द्वारा बस ड्राइवर का मेडिकल चैकअप भी करवाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here