शातिर चोरों का बड़ा कारनामा, ATM को निशाना बना ऐसे उड़ाई लाखों की नकदी
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 05:26 PM (IST)

रूपनगर (सज्जन सैनी): ज़िला रूपनगर में चोरों ने यूको बैंक के ऐ.टी.एम. को गैस कटर के साथ काट कर पांच लाख रुपए चोरी कर लिए। शातिर चोरों की तरफ से वारदात को इतनी सफ़ाई के साथ अंजाम दिया गया कि उन्होंने पीछे सबूत तक नहीं छोड़े। चोरों ने ए.टी.ऐम. में लगे कैमरे पर पहले काले रंग की स्प्रे कर उन्हें बंद कर दिया और फिर गैस कटर के साथ ए.टी.ऐम. को काट कर उसमें से नकदी निकाल ली। बैंक मैनेजर कमल के अनुसार उनको उस समय पता चला जब सुबह बैंक खुलने लगे। इसके बाद बैंक प्रबंधकों की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस की तरफ से मौके पर सबूत इकठ्ठा कर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी रूपनगर के में कई ए.टी. ऐम. को चोरों की तरफ से निशाना बनाया जा चुका है, जिसके बाद ज़िला पुलिस प्रमुख की तरफ से समूह बैंक मैनेजरों को हिदायत की गई थी कि सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये जाए परन्तु ज़िला पुलिस प्रमुख की तरफ से जारी इस हिदायत की ज़्यादातर बैंकों की तरफ से कोई भी परवाह नहीं की गई। इसके चलते जिले में बिना सुरक्षा गार्डों के बिना चल रहे ए.टी.ऐम. को चोर निशाना बना रहे हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here