GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, Surprise अभियान के तहत बड़ी संख्या में ट्रक किए ज़ब्त

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 11:54 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): आयरन एवं स्टील इंडस्ट्री में जी.एस.टी. चोरी का पता लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान को जारी रखते हुए पंजाब के फाइनेंस, प्लानिंग, एक्साइज़ एंड टैक्सेशन मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा के निर्देशों के तहत एक सरप्राइज़ अभियान चलाया गया। सोमवार को रोपड़, पटियाला, शंभू और जालंधर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एंड प्रिवेंटिव यूनिट (एस.आई.पी.यू) द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ में फर्न्स मिलों पर कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन की योजना फाइनेंशियल कमिश्नर टैक्स आई.ए.एस. विकास प्रताप एवं टैक्सेशन कमिश्नर आई.ए.एस अर्शदीप सिंह थिंद के नेतृत्व में बनाई गई। जिसकी आगे एडिशनल कमिश्नर पंजाब पी.सी.एस. जीवनजोत कौर द्वारा देखरेख की गई।

अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 फर्नेस पर इंस्पेक्शन की गई और ई-वे बिल और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण 66 वाहनों को हिरासत में लिया गया। यह भी पता चला है कि डिफॉल्टरों पर 2 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगने की संभावना है। छापेमारी का ध्यान आयरन स्क्रैप और तैयार माल ले जाने वाले वाहनों की जांच पर केंद्रित था। कार्रवाई के दौरान अधिकांश वाहनों में ट्रांसपोर्ट किए गए माल के अनुरूप आवश्यक ई-वे बिल नहीं पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच में उन संस्थाओं का पता लगाया जाएगा जिनसे माल परचेस किया गया और जिन्होंने सरकारी खज़ाने में करों का योगदान नहीं दिया और जी.एस.टी. का अनुपालन नहीं कर रहे।

गहन जांच के बाद इन गाड़ियों पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लग सकता है। इस बीच कुछ फर्मों और ट्रकों द्वारा जी.एस.टी. चोरी की बार-बार सूचना विभाग के ध्यान में लाई जा रही थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने यह विशेष अभियान शुरू किया। विभाग यह पुष्टि करते हुए ईमानदार करदाताओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और टैक्स चोरों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई कर सरकारी ख़जाने को घात पहुंचने से बचाने को अपना कर्तव्य बताया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर स्टेट इन्वेस्टिगेशन एंड प्रिवेंटिव यूनिट (एस.आई.पी.यू) की टीम में स्टेट टैक्स ऑफिसर लखवीर सिंह चहल, राहुल बंसल, सुखजीत सिंह, दिलबाग सिंह चीमा, रुद्रमणि शर्मा, जसमीत सिंह के साथ कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।   

इन 12 यूनिटों पर विभागीय कार्रवाई की गई जिसमें पी.पी. कास्टिंग, राम जी कौन कास्ट, बंसल रोलिंग मिल, फॉर्चून, जे.एस. खालसा स्टील्स, स्टील टेक अलॉयज प्राइवेट लिमिटिड, एच.एल. चोपड़ा, ज्ञान कास्टिंग, रीगल स्टील्स, अम्बे स्टील्स, माटा अलॉयज, टी.डी. मिल शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान स्टेट टैक्स ऑफिसर लखवीर सिंह चहल ने सबसे अधिक 15 गाड़ियां पकड़ीं। इसके 95 फीसदी गाड़ियां मिलों के अंदर से पकड़ी गई हैं जिसमें अधिकतर गाड़ियां  बिना बिल के थीं जबकि अब फिज़िकल चेकिंग कर जुर्माना तय किया जाएगा और बनता टैक्स और जुर्माना वसूल किया जाएगा।

पंजाब केसरी को बताते हुए एडिशनल कमिश्नर पंजाब पी.सी.एस. जीवनजोत कौर ने मामले संबंधी कहा कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर एक स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है जिसमें एक्साइज़ एंड टैक्सेशन मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा के दिशा-निर्देशों पर कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कार्रवाई की गई है जिसमें पकड़ी गई गाड़ियों में अधिकतम स्क्रैप है और जो बिना बिल व जिसमें जी.एस.टी. का भुगतान भी नहीं किया हुआ। उन्होंने बताया कि विभाग का टारगेट है कि टैक्स चोरी को किसी भी कीमत पर रोका जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News