31 पंजाबियों  को विदेश  से डिपोर्ट  किए जाने के  मामले में पुलिस का बड़ा  Action

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:15 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  पंजाब में  31 पंजाबियों  को विदेश  से डिपोर्ट  किए जाने के  मामले ने  तूल  पकड़  लिया है  तथा पुलिस ने इस मामले में बड़ी  कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि  अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 31 पंजाबियों के मामले में पंजाब पुलिस ने आठ ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। जिन्होंने लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजकर लाखों रुपए ठगे थे। इनमें से दो एफआईआर जिला पुलिस के पास और छह एफआईआर पंजाब पुलिस के एनआरआई मामलों के विंग के पास दर्ज की गई हैं। 

बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से  इस मामले की  जांच के लिए एक  कमेटी  का गठन किया गया है, यह एसआईटी में एडीजीपी (एनआरआई मामले) प्रवीन सिन्हा के नेतृत्व में काम कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News