सरपंच के पति पर गोली चलने का मामला उलझा, Police ने लिया ये Action

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 04:55 PM (IST)

जालंधर: गोराया में महिला सरपंच के पति की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है। इसको लेकर एक्शन में आए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया है। एसएसपी ने कहा कि पहले सरपंच की पत्नी ने बताया था कि उनके पति की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। लेकिन बाद में वायरल हुई वीडियो में सामने आया है कि सरपंच के पति की मौत गोली लगने से हुई है। इस मामले में 22 फरवरी को आर्म्स एक्ट के तहत एफआईर दर्ज कर ली है। अब इस पूरी घटना की जांच के लिए 3 मैंबरी कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें एसएचओ गोराया और चौंकी इंचार्ज शामिल होंगे। 

इसके अलावा घटना दौरान मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मृतक देसराज को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों व अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच दौरान जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि श्मशानघाट में मृतक की अस्थियां सबूत के लिए कब्जे में ले ली हैं और वारदात के समय पहने हुए कपड़े भी जुटाए जा रहे हैं। एसएसपी हरकमल खख ने बताया कि मृतक देसराज की पत्नी महिला सरपंच के पहले बयान और अब के बयान में बहुत अंतर है। लेकिन पुलिस द्वारा जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने हरइमानदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बता दें कि 17 फरवरी को एनआरआई के घर जाग्गो समारोह के दौरान महिला सरपंच की मौत हो गई। इस मामले को लेकर सरपंच नीरू कौर ने बताया कि उनके पति की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। इसके बाद 21 फरवरी को एक वीडियो वारयल हुई, जिसमें दिखाई दे रहा है कि 3-4 लोग डांस कर रहे हैं और इस एक सिख व्यक्ति हवाई फायरिंगल कर रहा है। इसी बीच एक गोली देसराज को लग गई जोकि मदद मांग रहा है। इसके बाद पूरे मामले ने एक नया मोड़ ले लिया। इसके बाद मृतक की पत्नी सरपंच नीरू कौर का एक वीडियो सामने  जिसमें वह कह रही है कि परिवार वालों ने मेरे पति की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था। इसलिए वह वह भी इसे मान रही थी। लेकिन सामने आए वायरल वीडियो में देखा कि उनके पति की मौत गोली लगने से हुई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मुझे और मेरे बच्चों को न्याय दिलाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News