करोड़ों रुपए के घोटाले में बड़ी कार्रवाई! नायब तहसीलदार गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 10:57 AM (IST)
चंडीगढ़/जालंधर (अंकुर, धवन): विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली में करोड़ों रुपये के अमरूद बागान मुआवजा घोटाले में सह-आरोपी के तहत नामजद नायब तहसीलदार जसकरण सिंह बराड़ को गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमरूद के बागों के मुआवजे वितरण घोटाले में जसकरण सिंह बराड़ की भूमिका सामने आने के बाद उन्हें इस मामले में नामजद किया गया है। इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि फर्जी लाभार्थियों को मुआवजा जारी करने में जसकरण सिंह बराड़ और इस मामले के मुख्य आरोपी के बीच आपसी मिलीभगत थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here