Ludhiana, Jalandhar, Amritsar व SAS Nagar के लिए बजट में बड़ा ऐलान, मिलेगा लाभ
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:54 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सुबह 11 बजे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हमारी सरकार ने पंजाब भर के शहरों में विश्व स्तरीय सड़कें बनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। पहले चरण में हम अगले साल 4 शहरों लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और एसएएस नगर मोहाली में लगभग 50 किलोमीटर विश्व स्तरीय सड़कें बनाएंगे।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आगे कहा कि, हम इन सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिजाइन करने के लिए पंजाब और भारत के शीर्ष आर्कीटेक्टो को शामिल करेंगे और बाद में ठेकेदारों की नियुक्ति करेंगे जो 10 वर्षों की अवधि के लिए इन सड़कों का निर्माण और रखरखाव भी करेंगे। बिजली की लाइनें, स्ट्रीट लाइटें, जलापूर्ति लाइनें, बस स्टैंड, पेड़ आदि जैसी कई सेवाएं सड़कों पर बेतरतीब ढंग से लगाई गई हैं, जिससे लोगों और वाहनों का आवागमन बाधित होता है। हम सभी सेवाओं की एकरूपता सुनिश्चित करेंगे ताकि वे सड़कों और गलियों पर सुंदर और एकरूप तरीके से मौजूद रहें। इन सड़कों की कुल परियोजना लागत 140 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here