पहली बार पंजाब का आबकारी राजस्व 6 महीनों में 4000 करोड़ के पार : चीमा

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 05:32 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि राज्य का आबकारी राजस्व पहली बार वित्तीय वर्ष के शुरूआती छह महीनों में 4000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है, जिससे राज्य को 4280 करोड़ रुपए का कुल आबकारी राजस्व एकत्रित हुआ है। चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने शराब माफिया का सफाया करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। माफिया को लेकर उनकी सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई है, जिससे राजस्व में काफी इजाफा हुआ है। 

वित्त मंत्री ने खुलासा किया कि चालू वित्तिय वर्ष के दौरान आबकारी राजस्व में पिछले साल की इसी समय-सीमा के आंकड़ों की अपेक्षा 37.62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि साल 2021 और 2022 के दौरान 1 अप्रैल से 12 अक्तूबर तक आबकारी राजस्व वसूली क्रमवार 3110 करोड़ रुपए और 4280 करोड़ रुपए रही। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि उनकी सरकार ने इस समय के दौरान आबकारी राजस्व में 1170 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की है।  

हरपाल चीमा ने कहा कि अप्रैल से अक्टूबर 2021 तक 3110 करोड़ की कमाई हुई, जबकि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर पहली तिमाही में कुल 4280 करोड़ रुपए की कमाई हुई। पंजाब सरकार का सालाना टारगेट 9000 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में अगर सिर्फ 7 फीसदी से हिसाब लगाया जाए तो अभी तक शराब माफियाओं ने पंजाब को 22526 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है।

चीमा ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले शराब की कम कीमतें और विभाग द्वारा की गई सख्ती के कारण पंजाब में शराब की तस्करी में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि पी.एम.एल और आई.एम.एफ.एल की कीमतें घटने के कारण उपभोक्ता अब तस्करी वाली शराब या लाहन से बनी अवैध शराब से परहेज़ कर रहे हैं।

हरपाल चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार सी.बी.आई. और ई.डी. के जरिए हमारे अधिकारियों को धमका रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार उन अफसरों के साथ खड़ी है। इस मामले में चूक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चीमा ने कहा कि विपक्ष के लोग जानबूझकर उन्हें घेर रहे हैं, क्योंकि वह शराब माफिया से जुड़े हैं। पत्रकारों से बात करते हुए हरपाल चीमा ने पानी के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पंजाब से पानी की एक बूंद भी बाहर नहीं जाने दी जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री पानी के मुद्दे पर पंजाब की जनता के साथ हैं और पंजाब की जमीन से पानी की एक बूंद भी नहीं दी जाएगी।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News