स्कूलों को लेकर कपूरथला में जिला प्रशासन का बड़ा ऐलान, जानें क्या है निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 06:59 PM (IST)

कपूरथला: पंजाब में चल रहे बाढ़ संकट के बीच कपूरथला में जिला प्रशासन का बड़ा फैसला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कपूरथला में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाका सुल्तानपुर लोधी के कुछ स्कूलों को 22 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उक्त इलाके में पनपे बाढ़ के संकट को देखते जिला प्रशासन द्वारा उक्त फैसला लिया गया है। डी.सी. कैप्टन करनैल सिंह ने आदेश जारी करते हुए उक्त इलाके में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सभी स्कूल रूटीन में खुलेंगे।
जिन स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें प्राइमरी स्कूल चन्नणविंडी, सरकारी प्राइमरी स्कूल व सीनियर सैकेंडरी स्कूल शेखमंगा, सरकारी प्राइमरी स्कूल तकिया, प्राइमरी व सीनियर सैकेंडरी स्कूल वाटांवाली, प्राइमरी स्कूल भरोआना, प्राइमरी स्कूल शेरपुर सधा, प्राइमरी स्कूल भागो अराइयां, प्राइमरी स्कूल मंड इंदरपुर और प्राइमरी व सैकेंडरी स्कूल शाहवाला, प्राइमरी व सीनियर सैकेंडरी स्कूल जब्बोवाल शामिल हैं। इसके अलावा अन्य सभी स्कूल 17 जुलाई से खुलेंगे।