बादल की 9 पेंशनों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 05:28 PM (IST)

पटियाला (परमीत, लखविंदर): पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को 9 अलग-अलग पेंशन मिलने से संबंधित सोशल मीडिया पर बड़े- बड़े दावे किए जा रहे हैं। जांच के बाद पता चला कि यह सब झूठ है। यह दावा अकाली दल के राजपुरा से उम्मीदवार और सुखबीर बादल के ओ.एस.डी चरणजीत सिंह बराड़ ने किया है। 

उन्होंने बताया कि आर.टी.आई के द्वारा विधानसभा से यह जानकारी मांगी गई थी कि प्रकाश सिंह बादल को कितनी पेंशन मिलती है। विधानसभा के सचिव व लोक सूचना अधिकारी ने लिखित जवाब दिया है। जवाब में बताया गया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पंजाब विधानसभा की तरफ से  एम.एल.ए रहने पर पिछले समय के दौरान पेंशन नहीं दी गई। उन्हें मौजूदा मैंबर होने के कारण वेतन दिया जा रहा है और वह पेंशन के हकदार नहीं है। पैंशन केवल पूर्व विधायकों को ही दी जाती है। 

 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News