पटियाला में बड़ी वारदात : मैडीकल शॉप मालिक की हत्या, उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 07:24 PM (IST)

राजपुरा (निर्दोष, चावला) : राजपुरा की गुरू अंगद देव कालोनी जंडोली रोड पर एक मैडीकल दुकान के मालिक का अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से कत्ल करने का मामला सामने आया है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार जंडोली रोड़ पर श्री गुरु अंगद देव कालोनी में डाक्टर झंडी वाला नाम के साथ बहुत प्रसिद्ध दुकान के मालिक दिनेश कुमार जो रात समय अपने दुकान पर बैठे थे और तकरीबन 11 बजे के करीब अज्ञात कुछ व्यक्तियों की तरफ से दुकान के मालिक का तेजधार हथियार के साथ बहुत ही बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया और कातिल मौके से फरार हो गए। इस मामले में जब राजपुरा के डी.एस.पी. सुरिन्द्र मोहन के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मामले की बारीकी के साथ जांच की जा रही है और अज्ञात कातिलों के खिलाफ कत्ल की धारा 302 का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू के साथ जांच की जा रही है जल्द ही कातिलों को काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News