बड़ी वारदात, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों पर अंधाधुंध फायरिंग
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 12:57 PM (IST)

खरड़: खरड़ नगर कौंसिल के अधीन आते गांव भागोमाजरा की सरपंच कॉलोनी में बीती रात हुई फायरिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में खरड़ सिटी पुलिस ने इस फायरिंग में घायल हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडूंआ में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे परनीत नाम का युवक जो इस गोलीबारी में घायल हो गया था, के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में परनीत कुमार निवासी जिला सोलन ने बताया कि वह सरपंच कॉलोनी के पास पी.जी. में रहता है। बीती रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए सरपंच कॉलोनी गया था। इसी बीच उसके दोनों दोस्त रोटी लेने चले गए और वह और अनुज ड्राइंग रूम में बैठे थे। इसी बीच 11:10 बजे अचानक घर की घंटी बजी और दरवाजे की कुंडी खोली तो 2 युवक, जिन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था, वहां आए। उनमें से एक ने अपनी डब से पिस्तौल निकाली और अनुज पर लगातार अंधाधुंध 6-7 गोलियां चलाईं और एक गोली शिकायतकर्ता परनीत को लगी। वे दोनों घायल हो गए। इसी बीच दोनों नकाबपोश वहां से भाग निकले।
उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल खरड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनुज मृत घोषित कर दिया और शिकायतकर्ता परनीत को पी.जी.आई. चंडीगढ़ में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, मृतक के पिता राजेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका बेटा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बी-टेक अंतिम वर्ष का छात्र था। खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ. हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here