चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, पड़ सकते हैं लेने के देने

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 01:07 PM (IST)

तरनतारन- जैसे- जैसे लोकसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं, लोगों को उच्च स्तर पर वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही चुनावों को लेकर सख्ती भी बरती जा रही है। इसी के चलते जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर तरनतारन श्री संदीप कुमार ने चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने को गंभीरता से लिया है और उन्होंने कड़ी फटकार लगाई है कि चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों विरुध एफ.आई.आर दर्ज की जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त प्रिजाइडिंग पदाधिकारी, सहायक प्रिजाइडिंग पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी चुनाव रिहर्सल के दौरान उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें रिहर्सल के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News