चुनावी ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान के साथ बड़ा हादसा, फूट-फूट कर रो रहा परिवार

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 12:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क: हरियाणा के जींद में चुनावी ड्यूटी निभाकर वापस आ रहे संत नगरी निवासी और जी.आर.पी. अबोहर में तैनात होमगार्ड जवान की बठिंडा के निकट हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसका मान सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार विनोद कुमार आयु करीब 53 साल की ड्यूटी हरियाणा में चुनावों में लगाई गई थी, जहां से वह वापस अबोहर आ रहा था कि रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ी तो उसे बठिंडा के अस्पताल ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। इधर, सूचना मिलते ही विनोद के परिजन व जी.आर.पी. पुलिस वहां पहुंची। देर सायं विनोद का शव अबोहर लाया गया और मुख्य शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया, जहां पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी। इस दौरान फिरोजपुर के कमाडैंट राजिन्द्र किशन विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने विनोद के परिजनों संग दुख सांझा किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News