रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौ+त, फूट-फूट कर रो रहा परिवार

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 10:12 AM (IST)

नूरमहलः रोजी-रोटी में मनीला गए निकटवर्ती गांव भंडाल बूटा निवासी हरि सिंह चौहान के पुत्र जगदीश सिंह चौहान उर्फ दिशा की मनीला में हत्या कर दी गई। जगदीश सिंह काफी समय से मनीला में अपना कारोबार कर रहा था और करीब 2 महीने पहले ही वह अपने परिवार से मिलकर मनीला लौटा था। 

मृतक अपने पीछे परिवार में पत्नी और 3 बेटियां छोड़ गया है। सूत्रों के मुताबिक हत्या के 7 दिन बाद जगदीश सिंह का शव समुद्र किनारे मिला। शव को उसके गांव भंडाल बूटा (जालंधर) लाने की व्यवस्था की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News