लुधियाना से बड़ी खबर: 2 बच्चों समेत Luxury गाड़ी लेकर फरार हुए Kidnaper, पीछा कर लोगों ने पकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 02:45 PM (IST)

लुधियाना(तरुण): लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के डीविज नंबर 3 नजदीक बाबा थान सिंह चौक के पास गाड़ी समेत 2 बच्चों को अगवा करने का मामला सामने सामने आया है।
बच्चों के पिता नितिश घई व माता गुरमिंद्र कौर निवासी साऊथ सिटी ने पुलिस को बताया कि दोपहर को जब वह अपनी लग्जरी गाड़ी में अढ़ाई वर्षीय व 8 वर्षीय बच्चों के साथ बाबा थान सिंह चौक से गुजर रही थी तो रास्ते में बच्चों ने छोले-भटुरे खाने की जिद्द की। इसके बाद मां गाड़ी रुकवाकर छोले-भटुरे लेने पहुंची तो इतने में पीछे से आ रहे 2 अगवाकार गाड़ी में बैठ गए और बच्चों सहित नौकरानी को अगवा कर ले गए।
मां के शौर मचाने पर आस-पास मौजूद लोगों को गाड़ी का पीछा करने लग पड़े। उन्होंने तुरंत गाड़ी का पीछा करते हुए उन्हें पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बच्चों के पिता ने पुलिस को बताया कि पिछले 2 दिने से उसका 18 वर्षीय भांजा कह रहा था कि उनके पीछे कोई लगा हुआ है लेकिन वह उसकी बात को नजर अंदाज करता रहा। फिलहाल पुलिस ने बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।