पंजाब मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हुए राजा वड़िंग, कह डाली ये बड़ी बात...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 06:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग का पंजाब मुख्यमंत्री के पद को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। राजा वड़िंग ने विशेष बातचीत में कहा कि ‘मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश नहीं रखता।’ मेरी ऐसी इच्छा तो नहीं है, लेकिन मैं यह जरूर चाहता हूं कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बने। इस बीच, मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मंच के सामने बैठकर अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ लेते देखूं।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जब ऐसा होगा तो राहुल गांधी खुद मेरी मेहनत देखकर मेरी तारीफ करेंगे और कहेंगे कि मैंने वही किया जो आपने कहा था। तभी मुझे गर्व महसूस होगा। राजा वड़िंग ने यह भी कहा कि यह सब कांग्रेस हाईकमान के हाथ में है कि अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह किसे मुख्यमंत्री घोषित करती है। अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं अभी यही कह सकता हूं कि मेरी मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है।
जब राजा वड़िंग से पूछा गया कि क्या वह पार्टी अध्यक्ष और सांसद के तौर पर लुधियाना उपचुनावों पर दोगुना ध्यान देंगे, तो उन्होंने कहा, "मेरे लिए हर दिन नई चुनौतियां लेकर आता है।" चुनावों से लेकर भारत जोड़ो यात्रा तक, नई चुनौतियां आ रही हैं। एक चुनाव के बाद कोई न कोई नया चुनाव आ ही जाता है, जैसे उपचुनाव के बाद अब फिर लुधियाना उपचुनाव आ गया है, लेकिन अभी की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि हम इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भगवान भी हमारा साथ देंगे। उम्मीदवार के नाम के बारे में बात करते हुए वड़िंग ने कहा कि इस पर आलाकमान में चर्चा हो चुकी है और नाम लगभग तय हो चुका है, बस इसकी घोषणा होनी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here