सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर का बड़ा बयान, कई सिंगरों पर उठाई उंगली

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर का बड़ा बयान सामने आया है। माता चरण कौर ने बेटे सिद्धू की हत्या के पीछे पंजाब के कई सिंगरों पर भी उँगली उठाई है। उनका कहना है कि उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे कई सिंगरों का हाथ हो सकता है क्योंकि कुछ सिंगरों ने उनके बेटे सिद्धू की शिकायत की थी। हथियारों वाले गाने को लेकर कुछ गायकों ने सिद्धू के खिलाफ शिकायतें की गई थीं। जिसके मद्देनजर कत्लकांड में पंजाब के कई गायकों पर निशाना साधा गया है। 

जिक्रयोग्य है कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता इन्साफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इतना समय बीत जाने के बावजूद सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को सजा नहीं मिल पाई है, जिसके लिए मूसेवाला के माता-पिता बार-बार पंजाब सरकार को कोसते भी नजर आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News