पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, नशीले पदार्थों सहित तस्कर काबू

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 09:32 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। नाकाबंदी दौरान इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल सेल की पुलिस ने 2 कथित तस्करों को 50 हजार नशीली गोलियों और 1 क्विंटल 40 किलो डोडा चूरा पोस्त पाउडर के साथ व 2 स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार किया है। उसका तीसरा साथी और ड्रग सरगना निरवैर सिंह पुत्र हरबंस सिंह अभी भी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है। इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां एस.एस.पी. फिरोजपुर चरणजीत सिंह सोहल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह को गश्त व चेकिंग के दौरान सूचित किया गया था कि बस्ती शामवाली थाना मक्खू निवासी हरबेल सिंह पुत्र निरवैर सिंह लंबे समय से नशीले पदार्थ बेच रहा है, जिसका एक घोड़ा ट्राला है।

इसमें कुलवंत सिंह पुत्र सतवंत सिंह निवासी निजामी का चालक व गुरु कीर्तन सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी बस्ती निजामी का क्लीनर है और वे नशा लेकर फिरोजपुर आ रहे हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह और उनकी पुलिस पार्टी ने इलाके की घेराबंदी कर एक ट्रक ट्राली में आ रहे फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर नामजदों को पकड़ लिया। डी.एस.पी. की मौजूदगी में जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उन्हें एक गत्ते के डिब्बे में 5000 नशीली गोलियां (जिनमें से 50 हजार नशीली गोलियां) और 7 कार्टन प्लास्टिक (20-20 किलो) कुल एक क्विंटल 40 किलो डोडा चूरा पोस्त मिला। पकड़े गए चालक और क्लीनर ने पूछताछ के बाद पुलिस के सामने स्वीकार किया कि निरवैर सिंह के रहने वाले हैं और राजस्थान से एक ढाबे ये यह चूरा पोस्त डोडे लेकर आए हैं। उन्होंने अपने मालिक के साथ मिल कर नशे को ऊंचे दाम पर बेचने जा रहे थे। एस.एस.पी. ने बताया कि पकड़े गए कथित तस्कर को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया है और उनके पास से पूछताछ के दौरान और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News