भाई निर्मल सिंह खालसा की मौत पर मजीठिया ने घेरी कैप्टन सरकार
punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 08:41 AM (IST)

जालंधर: श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व हुजूरी रागी भाई निर्मल सिंह खालसा के अंतिम संस्कार को लेकर उठने के बाद परिवार की एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।इसको लेकर बिक्रम सिंह मजीठिया ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से जवाब मांगा है। शिरोमणि अकाली दल नेता ने शुक्रवार देर रात फेसबुक पर लाइव 0होकर राज्य सरकार को घेरते हुए मांग की कि भाई निर्मल सिंह खालसा के अंतिम संस्कार न करने देने वाले कौंसलर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मजीठिया ने भाई निर्मल सिंह की मौत के लिए स्वास्थ्य को भी जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के साथ जानवरों जैसा सुलूक किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि पद्म श्री हुजूरी रागी भाई निर्मल सिंह खालसा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो सुनकर मन पसीजा गया। उनकी तरफ से अपने परिवार के साथ की बातचीत ने राज्य सरकार स्वास्थ्य मंत्री के घटिया प्रबंध की पोल खोल कर रख दी। जिस तरह भाई खालसा जी की देह का निरादर हुआ वह रूह को झिंझोड़ कर रख देने वाला है परन्तु सरकार इस पर भी चुप रही। ऑडियो से साफ झलकता है कि स्वास्थ्य मंत्री की तरफ केवल झूठे दावों के चक्र में उलझाया जा रहा है, जबकि सरकारी अस्पतालों में कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं।