बड़ी खबरः Drugs Case में फंसे बिक्रम मजीठिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, नहीं मिल रही जमानत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 10:05 AM (IST)

चंडीगढ़ /पटियाला: ड्रग्स मामले में फंसे पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है। ड्रग्ज केस रद्द करवाने के लिए बिक्रम मजीठिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। मजीठिया इस समय पटियाला जेल में बंद हैं और उन्होंने अपने ऊपर दर्ज केस को रद्द करवाने के लिए याचिका दाख़िल की है।

बता दें कि ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया को ज़मानत नहीं मिल रही है, जिस कारण उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया है। बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पहले केस दर्ज हुआ तो उन्होंने अंतरिम ज़मानत मांगी। मोहाली अदालत के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत ख़ारिज कर दी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने तक ज़रूर उन्हें राहत दी। फिर मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद उन्होंने रेगुलर ज़मानत मांगी लेकिन केस में लगीं धाराओं के कारण ज़मानत नहीं मिल सकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News