बिट्टू का मनप्रीत बादल को बड़ा Challenge,  बोले-"गिरफ्तारी के डर से UK भागा"

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 11:30 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को लेकर सांसद रवनीट बिट्टू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल पिछले 2 महीने से इंग्लैंड भागे हुआ है और अगर वह सच्चा है तो उसे किस बात का डर और वह सामने आए। 

मीडिया से बातचीत करते हुए बिट्टू ने कहा कि मनप्रीत बादल शायरी करके बड़े-बड़े शायरों की मिसाल देता था और आज वह शायरी कहां गई ?  ऐसे लोगों के कारण ही आज हम विपक्ष में बैठे है और वह इंग्लैंड किसी टापू में छिपे बैठा है। पहले भी हम हाईकमान को कहते थे कि बादलों को किनारे रखो और आज कांग्रेस पार्टी के जो हालात बने है, उनके लिए मनप्रीत बादल जिम्मेदार है। 

बिट्टू ने कहा कि भारत भूषण आशू भी तो मंत्री था, वह तो विदेश भागे नहीं, फिर ये क्यों भाग गए। आज भारत भूषण आशू के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल का कोई ब्यान सामने नहीं आ रहा और उन्हें सामने आकर हालात से निपटना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News